30 अप्रैल के बाद रिटायर हो जाएंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता? केंद्र ने लिखा राज्य सरकार को पत्र

Jharkhand News: गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 30 अप्रैल 2025 को समाप्त होने वाला है. इस लेख में पढ़ें कि केंद्र ने यह पत्र राज्य सरकार को किस नियमावली के आधार पर लिखा है.

By Rupali Das | April 29, 2025 7:52 AM
feature

Jharkhand News: डीजीपी अनुराग गुप्ता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल के बाद आइपीएस अनुराग गुप्ता के डीजीपी बने रहने को लेकर संशय जताया जा रहा है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि डीजीपी की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाया गया नियम ऑल इंडिया सर्विस रूल के अनुरूप नहीं है. पत्र की माने तो, ऑल इंडिया सर्विस के अनुसार, डीजीपी के रूप में आइपीएस अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 30 अप्रैल 2025 तक ही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल के बाद डीजीपी के पद पर नहीं रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीजीपी नियुक्ति के लिए यूपीएससी को नहीं भेजना होगा पैनल

बता दें कि कैबिनेट ने सात जनवरी 2025 को डीजीपी चयन के लिए नियुक्ति नियमावली बनायी थी. नई नियमावली के मुताबिक, डीजीपी चयन के लिए अब यूपीएससी को अनुशंसा या पैनल नहीं भेजा जायेगा. इस प्रक्रिया के लिए सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. इसमें मुख्य सचिव, जेपीएससी और यूपीएससी के नामित पदाधिकारी, प्रधान सचिव गृह और डीजीपी से रिटायर पदाधिकारी आदि सदस्य शामिल रहेंगे. इसी समिति की अनुशंसा के आधार पर डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी.

तीन फरवरी 2025 को हुई थी नियुक्ति

वहीं, डीजीपी अनुराग गुप्ता तीन फरवरी को डीजीपी के पद पर नियुक्त हुए थे. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्ति की थी. जारी अधिसूचना में कहा गया था कि आइपीएस अनुराग गुप्ता का कार्यकाल महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025 के नियम 10 (1) के अनुरूप होगा. केंद्र सरकार के अनुसार, उनका रिटायरमेंट 30 अप्रैल 2025 को है.

इसे भी पढ़ें

पॉक्सो एक्ट में दोषी सोनुवा के युवक को 20 साल की सजा

Video: झारखंड के सरायकेला में बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते बड़ा बाबू अरेस्ट

अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, 1,000 रुपये टूटा भाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version