कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने की थी बैठक
पिछले दिनों कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रमुख नेता के साथ बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर विचार किया था. इसके बाद नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव सिमित, नगर निगम के लिए नौ सदस्यीय सिमित और नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए पांच‐पांच सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
भाजपा ने भी तैयारी का किया दावा
इधर भाजपा फिलहाल अपने सांगठिनक चुनाव की प्रक्रिया में जुटी हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हर चुनाव के लिए भाजपा तैयार रहती है. नगर निकाय चुनाव में भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में उतरेंगे, चाहे चुनाव दलीय आधार पर हो या गैर दलीय आधार पर.
प्रदेश जदयू ने भी तेज की तैयारी
प्रदेश जदयू ने भी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के निर्देश पर कोषांग का गठन करने की कवायद शुरू की जा रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी झारखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी में अपनी प्रदेश कमेटी का विस्तार किया है. साथ ही अपने उम्मीदवार उतारने की भी योजना बना रही है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारीयां तेज कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग से नवीनतम मतदाता सूची के आधार पर वॉर्ड का पुनर्गठन किया जा रहा है.
Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की रांचीवासियों को शानदार सौगात, अब इसका बटन दबाते ही मिलेगी तत्काल मदद