झारखंड में कोई सीएम नहीं, संवैधानिक संकट, बोले विधायक सरयू राय, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर क्या बोले नेता?

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंड के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए जानते हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 31, 2024 11:22 PM
an image

रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ी सुरक्षा में ईडी के अधिकारी सीएम आवास में उनसे पूछताछ करने गए थे. विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देने के बाद झारखंड में कोई मुख्यमंत्री नहीं है. कोई सरकार नहीं है. राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. वैकल्पिक सरकार बन जाने तक राज्य में अल्पकालिक राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंड के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है आइए जानते हैं.

आह लगेगी

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आह लगेगी.

Also Read: हेमंत सोरेन गिरफ्तार, जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कसा शिकंजा

भाजपा का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार नहीं?

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने भाजपा पर देश के संघीय ढांचे को नष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार नहीं है? उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत पर देश अब बहस नहीं कर सकता.

Also Read: हेमंत सोरेन से ईडी ऑफिस मिलने पहुंचीं कल्पना सोरेन, मेडिकल टीम भी पहुंची

चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि हमने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया है. हम राजभवन आए हैं. राज्यपाल से आग्रह कर रहे हैं कि वह हमें सरकार बनाने और शपथ ग्रहण के लिए बुलाएं.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में कब-कब जारी किए समन, कब हुई पूछताछ?

भाजपा एजेंट के रूप में काम कर रहा है राजभवन

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने राजभवन पर विधायकों को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजभवन ने पहले हमें समय दिया गया. बाद में जब हम यहां पहुंचे, तो हमें अपमानित किया गया. हमसे राजभवन से चले जाने को कहा गया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजभवन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ क्यों दर्ज करायी एफआईआर?

चंपई सोरेन हमारे नए मुख्यमंत्री होंगे

झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि हमने अपना नया नेता चुन लिया है. चंपई सोरेन हमारे नए मुख्यमंत्री होंगे.

हेमंत सोरेन कानून की गिरफ्त में

झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि मैंने 19 अक्टूबर 2022 को ही सेना की जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था, जिसका परिणाम अब सबके सामने है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कानून की गिरफ्त में हैं. कानून के हाथ लंबे हैं. इससे कोई भ्रष्टाचारी नहीं बच सकता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version