Jharkhand Politics: आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भरी हुंकार, हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से करें बेदखल

Jharkhand Politics: आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्ध एवं युवा को एक कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया है. रोजगार केवल आमदनी नहीं है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा, आत्मसम्मान एवं पहचान देता है.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2024 9:50 PM
an image

Jharkhand Politics: रांची-आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार, सरकार नहीं शिकारी बन गयी है. लोकतंत्र के मालिक जनता की चुनी सरकार चुनाव से पहले उसके मतदाताओं का शिकार करने के लिए सरकारी खजानों का चारा फेंक रही है. हजारों युवाओं, बेरोजगारों का यह जुटान इस बात का गवाह है कि सरकार ने वादा खिलाफी के साथ उनके सपनों को कुचला है. नीति, नीयत और विश्वसनीयता के पैमाने पर विफल इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है. युवा इसी संकल्प के साथ हर एक कदम बढ़ाते रहें. युवा आजसू द्वारा रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में उन्होंने ये बातें कहीं.

रोजगार को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला

सुदेश महतो ने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए नीति, नीयत और विश्वसनीयता की आवश्यकता है. मौजूदा सरकार इन तीनों मापदंडों पर विफल रही है. हमारे युवा सड़कों पर हैं. युवा रोजगार मांग रहे हैं. इनके पास बीए की डिग्री है. इनके पास एमए की डिग्री है. इनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. पॉलिटेक्निक की डिग्री है. हर आवश्यक डिग्री है, लेकिन इनके पास नौकरी की डिग्री नहीं है और यही डिग्री सरकार को देनी थी. राज्य सरकार ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था. अगर यह अपने वादे पर काम किए होते तो आज हर युवक को 4 लाख 20 हजार रुपए मिले होते. हेमंत सरकार ने सिर्फ राज्य को ही नहीं लूटा, जमीन व खदान को नहीं लूटा, बल्कि इन्होंने हर युवा के 4 लाख 20 हजार रुपए भी लूटे.

वादाखिलाफी के खिलाफ भरी हुंकार

आजसू प्रमुख ने कहा कि सरकार ने कहा था दो हजार रुपये का चूल्हा भत्ता देंगे, लेकिन अब जब चुनाव आ गया तो यह एक हजार का चुनावी भत्ता दे रहे हैं. सरकार अपने वादे अनुसार अभी तक हर महिला को दो हजार रुपए प्रति माह के दर से चूल्हा भत्ता दी होती तो अभी तक 5 वर्ष में हर महिला को एक लाख बीस हजार रुपए मिले होते. यह हजार रुपए महिला को भत्ता नहीं दे रहे हैं बल्कि हर महिला का एक लाख बीस हजार रुपए हड़प चुके हैं. महिलाओं को यह राशि हेमंत सरकार से मांगनी चाहिए. हेमंत सोरेन ने कहा था कि हर वर्ष जेपीएससी परीक्षाएं लेगा, लेकिन यह भी नहीं हुआ. युवाओं के पास नौकरियों की भरमार होगी लेकिन पिछले पांच वर्षों में क्या हुआ? आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष 5 लाख नौकरियों का दावा करने वाली इस सरकार के शासन काल में जेपीएससी 1033 लोगों को और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10,041 लोगों को नौकरियां दीं.

सत्ता से बेदखल करने का लें संकल्प

केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार चौथी बार सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम कर रही है. आज तक एक भी आवेदन का निष्पादन नहीं हुआ. अगर हुआ होता तो इन्हें चौथी बार यह कार्यक्रम करने की जरूरत नहीं पड़ती. आज यहां आए हज़ारों युवाओं ने इस निकम्मी सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया उसे हम सभी मिलकर पूरा करने का काम करेंगे. पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य की दिशा और दशा बदलने की क्षमता युवाओं में है. सरकार अपने वादों से मुकर गई है। इस निकम्मी सरकार पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. पार्टी के उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने कहा कि सुदेश महतो के विचारों को धरती पर उतारने के लिए काम करना है. इस वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंकना है. युवा शक्ति के साथ से से बदलाव लाने की तैयारी है. केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर ने कहा कि वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. बालू लूट, जमीन लूट इस सरकार की प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री जी स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति भूल गए. ऐसी सरकार को राज्य के युवा सत्ता से बेदखल करेंगे.

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर विधायक सुनीता चौधरी, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, बनमाली मंडल, हरीश कुमार, अरविंद कुमार, अमित कुमार, गौतम सिंह, अमित महतो, जब्बार अंसारी, ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, विशाल महतो उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Politics: शिवराज सिंह चौहान ने उत्पाद सिपाही बहाली में मौत पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, वनाधिकार पट्टे की दी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version