झारखंड की आजसू पार्टी को झटका, महासचिव और पूर्व IPS संजय रंजन सिंह ने पटना में थामा लालू प्रसाद यादव की पार्टी का दामन

Jharkhand Politics: आजसू पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय रंजन सिंह ने सोमवार को पटना में राजद की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के समक्ष उन्हें राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 4:39 PM
an image

Jharkhand Politics: रांची-झारखंड की आजसू पार्टी को झटका लगा है. पूर्व आईपीएस और आजसू के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन सिंह ने बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) का दामन थाम लिया. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और बिहार के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. राजद में शामिल होने के बाद संजय रंजन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की नीति और सिद्धांतों को वे जन-जन तक पहुंचाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

राजद के हुए आजसू के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन सिंह


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आदेशानुसार पटना में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल के बिहार के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के समक्ष पूर्व आईपीएस और आजसू के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन सिंह ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.

भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने दिलायी सदस्यता


भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने राजद की सदस्यता रसीद देकर संजय रंजन सिंह को राजद में शामिल करवाया. भोला प्रसाद यादव और शक्ति यादव ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी और संगठन भी मजबूत होगा.

लालू प्रसाद की नीति और सिद्धांतों से हैं प्रभावित-संजय रंजन सिंह


राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद संजय रंजन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की नीति एवं सिद्धांतों से प्रभावित होकर उन्होंने राजद की सदस्यता ग्रहण की है. वे इनकी नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. पार्टी का जो भी दिशा-निर्देश होगा, तन-मन से संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version