असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान

Jharkhand Politics: असम के मख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड की राजधानी रांची में राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. कहा कि उनका स्टेटमेंट देखकर इंटरटेनमेंट हो जाता है.

By Mithilesh Jha | September 9, 2024 6:56 PM
feature

Table of Contents

Jharkhand Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को झारखंड में राहुल गांधी के बारे में बड़ा बयान दिया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने यह बयान दिया.

राहुल गांधी का बयान रात में देखूंगा, थोड़ा इंटरटेनमेंट हो जाएगा

हिमंता बिस्वा सरमा से पत्रकारों ने राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक राहुल गांधी के बयान को देखा या सुना नहीं है. उन्हें वक्त ही नहीं मिला. रात को समय मिलेगा, तो वह उनके बयान को देख लेंगे. थोड़ा इंटरटेनमेंट यानी मनोरंजन हो जाएगा.

राहुल गांधी हमेशा चीन को प्रमोट करते हैं – हिमंता बिस्वा सरमा

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज-तर्रार नेता ने कहा कि राहुल गांधी बहुत तरीके से हमेशा चीन को प्रमोट करते हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) बार-बार भारत को नीचा दिखाने और चीन को बहुत बढ़िया राष्ट्र के रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं.

चीन में लोकतंत्र नहीं है, वहां धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है

असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि चीन में लोकतंत्र नहीं है. वहां धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है. इसलिए हमारे मन में एक ही बात आती है कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच जो एमओयू हुआ था, उसका खुलासा होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने चीन की सत्ताधारी पार्टी के साथ क्यों एमओयू किया. उसमें क्या बातें हैं, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एमओयू सार्वजनिक हो

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच जो एमओयू हुआ, उसमें लिखा है कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे, वहां चीन की तारीफ करेंगे. भारत से उसे बेहतर बताएंगे. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि कांग्रेस और चीन के बीच जो एमओयू हुआ था, उसको सार्वजनिक किया जाए. लोगों को बताया जाए कि उसमें क्या-क्या समझौते हुए थे.

राहुल गांधी की मानसिकता का जवाब वही दे सकते हैं

पत्रकारों ने असम के सीएम से पूछा कि राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश में डर का माहौल था, अब खत्म हो गया है. इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी के मन में डर था, वो कम हुआ होगा. उनकी मानसिकता का जवाब वही देंगे. मैंने राहुल गांधी का स्टेटमेंट नहीं देखा है. अभी फुर्सत नहीं मिली है.

Also Read

शिवराज सिंह चौहान के बाद अब हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे झारखंड, करेंगे ये काम

हिमंता विश्वा सरमा का ऐलान- उत्पाद सिपाही दौड़ बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों को एक-एक लाख देगी भाजपा

Jharkhand Politics: हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठियों के बहाने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में झारखंड का अहम योगदान, क्यों कही असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version