Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजद का चतरा और पलामू में कार्यकर्ता सम्मेलन

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजद की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 28 सितंबर को चतरा और 29 सितंबर को पलामू में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज ने ये जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | September 18, 2024 4:50 PM
an image

Jharkhand Politics: रांची-राजद (राष्ट्रीय जनता दल) झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी की ओर से चुनाव से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. झारखंड के चतरा से इसका शुभारंभ किया जाएगा. 28 सितंबर को चतरा में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 29 सितंबर को पलामू में कार्यकर्ता सम्मेलन की योजना बनायी गयी है. कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रभारी समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.

झारखंड राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन

झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के निर्देशानुसार झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. राजद की ओर से राज्य में कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज ने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुट जाएं. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और युवाओं की आवाज तेजस्वी प्रसाद यादव के संदेश एवं नीति से आम लोगों को अवगत कराएं.

झारखंड प्रभारी समेत अन्य होंगे शामिल

झारखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन सबसे पहले चतरा जिले में होगा. 28 सितंबर को चतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 29 सितंबर 2024 को पलामू जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होना सुनिश्चित किया गया है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के झारखंड प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद अभय कुशवाहा समेत अन्य कई नेतागण कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.

Also Read: झारखंड के मेडिकल संस्थानों में काउंसिलिंग के शिड्यूल में बदलाव, अब इस तारीख तक ले सकेंगे नामांकन

Also Read: TATA Bonus: जमशेदपुर में हो रही धनवर्षा, टीएसडीपीएल में 3.37 करोड़ का बोनस समझौता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version