झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में रघुवर दास से लेकर ये बड़े नेता शामिल, पार्टी के अंदर लॉबिंग तेज

Jharkhand Politics: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में रघुवर दास, अमर बाउरी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. पार्टी के अंदर इसके लिए लॉबिंग भी तेज हो गयी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अप्रैल तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

By Sameer Oraon | March 13, 2025 8:31 AM
feature

रांची : झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता का चयन होने के बाद अब सबकी निगाहें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है. पार्टी के अंदर इसके लिए लॉबिंग भी तेज हो गयी है. सांसद से लेकर विधायक तक इस दौड़ में शामिल हैं. वहीं पार्टी के अंदर भी कई बड़े नजर भावी प्रदेश अध्यक्ष पर है. अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल कई नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की है.

प्रदेश अध्यक्ष का पद गैर आदिवासी को

भाजपा विधायक दल के नेता की जिम्मेवारी एक ट्राइबल नेता को दी गयी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का पद किसी ओबीसी या एससी समुदाय के नेता को दिया जा सकता है. पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई प्रमुख नेता के नाम की चर्चा है. इनमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का है. उन्होंने 10 जनवरी को रांची स्थित झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता पुनः ग्रहण की थी जिससे उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी हुई है. इनके अलावा अन्य संभावित दावेदारों में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और दलित वर्ग से व अमर कुमार बाउरी शामिल हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

भाजपा में एक नेता एक पद का सिद्धांत

भाजपा में एक नेता एक पद का सिद्धांत है. ऐसे में तय है कि अब बाबूलाल मरांडी की जगह किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जायेगी. फिलहाल प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. होली के बाद मंडल स्तर पर अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है.50 प्रतिशत मंडलों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शु़रू की जायेगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि झारखंड भाजपा को अप्रैल तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version