झारखंड सरकार ने किया आतंक का नंगा नाच, युवा आक्रोश रैली पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज भाजपा नेता

Jharkhand Politics: रांची के मोरहाबादी मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई को भाजपा ने झारखंड सरकार के आतंक का नंगा नाच करार दिया है.

By Mithilesh Jha | August 24, 2024 6:20 AM
an image

Jharkhand Politics: रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ‘युवा आक्रोश रैली’ पर आंसू गैस के गोले दागे जाने और रबर बुलेट चलाए जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुस्से में हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड सरकार ने आतंक का नंगा नाच किया.

अराजक और डरी हुई है हेमंत सोरेन की सरकार : शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अराजक और डरी हुई है. युवा न्याय मांगने सड़क पर उतरे थे. युवा क्या मांग रहे थे, यही कि तुमने 5 लाख रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, उसका हिसाब दो. इस सरकार ने आंसू गैस के गोले दागे. लाठीचार्ज किया. युवाओं पर यह लाठीचार्ज इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.

हेमंत सोरेन सरकार ने बर्बरता की हद कर दी : बाबूलाल मरांडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो राज्य के नौजवानों से माफी मांगे. झूठ बोलकर सरकार में आये हैं. वादा पूरा नहीं कर पा रहे, तो कम से कम माफी मांगें. इस सरकार के गिने हुए दिन बच गये हैं. झारखंड राज्य के नौजवान इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. जनता इस सरकार से हिसाब बराबर करेगी. लोगों की आवाज दबाने के लिए बर्बरता पर उतर आये हैं.

Also Read : ‘युवा आक्रोश रैली’ झारखंड को अशांत करने की कोशिश, ‘अधिकार मार्च’ में बोलीं झामुमो सांसद महुआ माजी

घुसपैठियों से प्यार, युवाओं की फिक्र नहीं : अमर बाउरी

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्यार है. लेकिन राज्य के युवाओं की फिक्र नहीं है. युवा 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता की मांग कर रहे हैं. अनुबंधकर्मी स्थायीकरण चाहते हैं. परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. लेकिन, सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी हुई है.

झारखंड सरकार भी बंगाल के रास्ते चल रही है : अर्जुन मुंडा

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में युवा, किसान, महिला, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, सामान्य, किसी वर्ग को कुछ नहीं मिला. न युवाओं को नौकरी मिली, न महिलाओं को सम्मान मिला. राज्य की परिवारवादी सरकार बात तो आदिवासियों की करती है, लेकिन एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने के लिए इनकी बनायी गयी नीति पूरे देश ने देखी. झारखंड सरकार पश्चिम बंगाल का चरित्र अपना रही है.

रांची के मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने क्यों दागे आंसू गैस के गोले

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश मार्च निकाला था. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की सीएम आवास घेरने की योजना थी. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में जमा भाजपा कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे. पानी की बौछार की और रबर के बुलेट भी चलाए.

Also Read

युवा आक्रोश रैली : ओरमांझी में बैरिकेडिंग हटाकर मोरहाबादी चले भाजयुमो कार्यकर्ता, देखें VIDEO

झारखंड सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली, मोराबादी में जुटे हजारों भाजयुमो-भाजपा के कार्यकर्ता

PHOTOS: युवा आक्रोश रैली के लिए रांची आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को जहां-तहां रोका, पुलिस से नोंकझोंक

मोरहाबादी में भाजपा की युवा आक्रोश रैली पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, हुई पानी की बौछार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version