झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, प्रदेश की राजनीति में भूचाल

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन के कोलकाता के रास्ते दिल्ली जाने से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. अटकलों का बाजार गर्म है.

By Anand Mohan | August 18, 2024 12:00 PM
an image

Table of Contents

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कोल्हान टाईगर के नाम से मशहूर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते रविवार को दिल्ली पहुंचे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले के इस घटनाक्रम ने झारखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

रात में सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचे चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन शनिवार की रात को सड़क मार्ग से झारखंड से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गए और रात में वहीं ठहरे. रविवार (18 अगस्त) को कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसके बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं.

पत्रकारों से बोलते रहे चंपाई सोरेन – हमें कुछ नहीं पता

इसके पहले शनिवार को चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से कहा था कि वह यहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके पाला बदलने की चर्चा तेज है, तो उन्होंने कहा कि क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता. यह पूछने पर कि खबर है कि आप अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य दल में शामिल होने वाले हैं, तो चंपाई सोरेन ने कहा कि हमको कुछ नहीं पता.

हम जहां हैं, अभी वहीं हैं – चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने कहा कि क्या सच है, क्या झूठ है, मुझे कुछ नहीं पता. हम जहां हैं, अभी वहीं हैं. यह पूछने पर कि लोबिन हेम्ब्रम ने कह दिया है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं और आप भी ऐसा ही करने वाले हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे कुछ भी नहीं मालूम. हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं. ठीक है, बाद में बात करेंगे.

Also Read

Jharkhand Politics: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने पर झारखंड की सियासत पर क्या पड़ेगा असर?

Jharkhand Politics: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व CM चंपाई सोरन ने कहा-इंतजार कीजिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version