Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री राजा पीटर ने थामा जदयू का दामन
Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री राजा पीटर जदयू में शामिल हो गए. नयी दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
By Guru Swarup Mishra | September 30, 2024 3:48 PM
Jharkhand Politics: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने जदयू का दामन थाम लिया. नयी दिल्ली स्थित जदयू के केंद्रीय कार्यालय में राजा पीटर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने प्राथमिक सदस्यता दिलायी. राजा पीटर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रहे हैं.
राजा पीटर ने जदूय में की वापसी
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का दौर जारी है. कुछ लोग पुरानी पार्टी में फिर से शामिल हो रहे हैं, तो कुछ लोग नयी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. टिकट के लिए जोर-आजमाइश जारी है. इसी क्रम में जदयू के टिकट पर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके राजा पीटर एक बार फिर से जदयू में शामिल हुए.
राजा पीटर से पहले सरयू राय जदयू में हो चुके हैं शामिल
जनता दल (यूनाइटेड) में इससे पहले पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय शामिल हुए हैं. इसके बाद आज सोमवार को राजा पीटर ने नयी दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
राजा पीटर को जानिए
झारखंड के दिशोम गुरु, पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री रहते राजा पीटर ने 2008 के तमाड़ विधानसभा उपचुनाव में हरा दिया था और सुर्खियां बटोरी थी. करीब दो दशक से सियासत में सक्रिय राजा पीटर ने 2005 में बिरसा विकास समिति के बैनर तले विधानसभा का चुनाव लड़ा. 2009 में जदयू के टिकट पर तमाड़ से विधानसभा का चुनाव जीता था और मंत्री बने थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।