Jharkhand Politics News: मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर फेक न्यूज वायरल करने वाले पर पुलिस करेगी कार्रवाई
Jharkhand Politics News: झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया जो गलत निकला. पुलिस मामले पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
By Amitabh Kumar | October 6, 2024 1:55 PM
Jharkhand Politics News : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) को लेकर एक फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. उनपर एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सीटी एसपी कार्यालय में शिकायत का पत्र वायरल हुआ इसको लेकर सुबह से भ्रम की स्थिति थी.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. पता लगाया जाएगा कि आखिर पत्र कैसे वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने मामले को लेकर बताया कि एसपी कार्यालय में इस तरह का केस दर्ज नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि इस पत्र का सोर्स क्या है और यह आखिर कैसे वायरल हो रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।