प्रचंड जीत के बाद सीएम आवास में विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झामुमो-कांग्रेस-राजद-माले गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई.

By Mithilesh Jha | November 24, 2024 4:09 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की बैठक राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वह आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

सीएम आवास पहुंच रहे विधायक

इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को बुलाई गई थी. विधायकों से कहा गया था कि वे सुबह 11 बजे बैठक में आ जाएं, लेकिन बैठक कुछ देर से हुई. अब बैठक समाप्त हो चुकी है. बैठक में गठबंधन के घटक दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)(लिबरेशन) के विधायक शामिल हुए.

सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं हेमंत सोरेन

झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद ही बैठक की जानकारी दी थी. उन्होंने सभी विधायकों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया था. संभावना है कि समर्थन पत्र पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर लेकर रविवार को ही हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे.

झारखंड चुनाव में गठबंधन को 56 सीट पर मिली प्रचंड जीत

विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधन ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है. गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है. झामुमो ने अकेले 34 सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में 16, राष्ट्रीय जनता दल के 5 सीटें आईं हैं. गठबंधन के एक और घटक दल भाकपा माले (लिबरेशन) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.

Also Read

पलामू प्रमंडल में भाजपा, झामुमो को नुकसान, राजद का खाता खुला, कांग्रेस को फायदा

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में भाजपा का दबदबा बरकरार, जयराम की इंट्री, बेबी देवी की हार, झामुमो की सीटें बढ़ीं

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में झामुमो-कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, सभी आरक्षित सीटों से भाजपा का सूपड़ा साफ

झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version