Jharkhand Politics: रांची में सीएम आवास पर झामुमो-कांग्रेस-राजद विधायकों का जुटान, क्या बोले बन्ना गुप्ता?

Jharkhand Politics: झारखंड में सीएम आवास पर I.N.D.I.A. के विधायकों का जुटान हुआ है. इसमें कई बड़े फैसले हो सकते हैं. सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं.

By Mithilesh Jha | July 3, 2024 12:24 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेल से रिहाई के बाद से राजनीतिक हलचल तेज है. झारखंड की राजनीति के लिए बुधवार (3 जुलाई) बड़ा दिन है. सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन करेंगे.

सीएम आवास में बैठक से पहले पत्रकारों से क्या बोले बन्ना गुप्ता

बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता भी कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंचे. गेट पर थोड़ी देर के लिए उनकी कार रुकी. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आज की बैठक में क्या होने वाला है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आगे क्या होने वाला है, इस बैठक के बाद ही पता चलेगा. इसके बाद उनकी कार सीएम आवास के अंदर दाखिल हो गई.

हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद विधायकों की पहली बैठक

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने बाद हो रही विधायक दल की पहली बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. तरह-तरह की चर्चा हो रही है. चंपाई सोरेन कैबिनेट के विस्तार के अलावा भी कई अहम फैसले इस बैठक में होंगे, ऐसी चर्चा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस बैठक का एजेंडा क्या है. कोई विधायक भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.

सीएम आवास में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे जीए मीर

राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए वह दिल्ली से विशेष रूप से रांची आए हैं. पिछले दिनों मीर जब रांची आए थे, तो होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल जाकर उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

Also Read : चंपाई सोरेन कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, ये विधायक हैं मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे

सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन से फोन पर की थी बात

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद सोनिया गांधी ने फोन पर उनसे बात की. इसके बाद ही सत्तारूढ़ दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी विधायकों की सीएम आवास में बैठक बुलाई गई. बैठक से एक दिन पहले हेमंत सोरेन और राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. जेल से लौटने के बाद सभी दलों के नेताओं से हेमंत सोरेन बारी-बारी से मिल रहे थे.

विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के बाद सीएम के सभी प्रोग्राम रद्द

विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. मंगलवार को उनको दुमका में सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करना था. परिसंपत्तियों का वितरण भी करना था. लेकिन, सीएम कार्यक्रम में नहीं गए. उनकी जगह मंत्री बसंत सोरेन और सांसद नलिन सोरेन उस कार्यक्रम में शामिल हुए. बुधवार को प्रस्तावित सीएम के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए.

1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम भी हो गया रद्द

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को 3 जुलाई को 1,500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देना था. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही थी. लेकिन, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया. एक के बाद एक रद्द हो रहे सीएम के कार्यक्रम पर सरकारी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बारिश की वजह से मुख्यमंत्री दुमका के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

Also Read

Jharkhand Politics LIVE: सीएम आवास में जुटने लगे I.N.D.I.A. के मंत्री और विधायक

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, झारखंड के आदिवासी नेताओं से मिले असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version