Jharkhand Politics: नए प्रभारी के राजू आज देखेंगे झारखंड कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड, 19 फरवरी को राहुल गांधी के साथ बैठक
Jharkhand Politics: नवनियुक्त प्रभारी के राजू आज झारखंड कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उन्हें सांगठनिक स्थिति की जानकारी देंगे. 19 फरवरी को राहुल गांधी नए प्रभारी के साथ बैठक करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 6:40 AM
Jharkhand Politics: रांची-कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू 18 फरवरी को झारखंड में संगठन का रिपोर्ट कार्ड देखेंगे. जमीनी स्तर तक पार्टी में लोगों की भागीदारी से अवगत होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने सांगठनिक स्थिति को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की है. वह पिछले चार-पांच महीने के अपने कामकाज से प्रभारी को अवगत करायेंगे. ब्लॉक, जिला और फिर प्रदेश स्तर की कमेटियों में किस जाति-वर्ग की कितनी भागीदारी है, इससे प्रभारी को अवगत कराया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस में एसटी-एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की कमेटियों में हिस्सेदारी की जानकारी दी जायेगी. पार्टी द्वारा चलायी गयी सदस्यता अभियान और समाज के अलग-अलग हिस्से में पार्टी द्वारा चलाये गये अभियान की जानकारी लेंगे.
जातीय समीकरण साधने की रणनीति
कांग्रेस ने जातीय समीकरण को साधने की रणनीति बनायी है. अलग-अलग वर्ग की छोटी-छोटी जातियों को गोलबंद करने की कोशिश है. एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग के उपजातियों के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं. कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर में सम्मेलन की तिथि तय की गयी है.
19 फरवरी को राहुल गांधी के साथ नये प्रभारी की बैठक
झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के राजू 19 फरवरी को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. राहुल गांधी अलग-अलग राज्यों के लिए बनाये गये नवनियुक्त प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राज्यों में संगठन विस्तार को लेकर रणनीति बनेगी. सूचना के मुताबिक दिल्ली में प्रभारी से मिलने और संगठन का फीडबैक लेने के बाद वह 21-22 को झारखंड पहुंच सकते हैं.
नये प्रभारी के साथ संगठन पर चर्चा होगी-केशव महतो कमलेश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि 18 फरवरी को प्रदेश प्रभारी ने दिल्ली बुलाया है. संगठन की वर्तमान स्थिति और सरकार के कामकाज से अवगत कराना है. प्रभारी के राजू ग्रास रूट तक संगठन के विस्तार को लेकर जाने जाते हैं. केंद्रीय टीम में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. झारखंड में प्रभारी के दिशा-निर्देश पर काम करना है. नये प्रभारी बेहतर संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. झारखंड में पार्टी को इनके आने से बड़ी ताकत मिलेगी. नये प्रयोग के साथ पार्टी का विस्तार होगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।