Home Badi Khabar झारखंड की राजनीति गरमायी, बीजेपी बोली- सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दें, फिर हम लेंगे निर्णय

झारखंड की राजनीति गरमायी, बीजेपी बोली- सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दें, फिर हम लेंगे निर्णय

0
झारखंड की राजनीति गरमायी, बीजेपी बोली- सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दें, फिर हम लेंगे निर्णय

रांची: भाजपा में राजनीतिक सरगरमी तेज है, भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर चौतरफा हमला कर रही है़ बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हुए़ भाजपा अध्यक्ष श्री प्रकाश पार्टी के आला नेताओं से मिलेंगे़ राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.

भावी कार्य योजना पर चर्चा करेंगे इधर बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आजसू पार्टी के अध्य्क्ष सुदेश कुमार महतो दिल्ली में हैं. श्री महतो ने भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात की है. इस मुलाकात में राज्य के हालात पर चर्चा हुई है. श्री महतो के दिल्ली प्रवास से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है.

वहीं, दो दिन पहले भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एक दिन के दिल्ली प्रवास से लौटे है़ं उन्होंने कहा कि हम आलाकमान को लगातार रिपोर्ट देते रहते है़ं आलाकमान को सारी चीजों से अवगत कराते रहते है. आलाकमान को सारी जानकारी दे दी गयी है

श्री मरांडी ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आराेप लगे है़ं उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए़ अब कुर्सी पर एक पल भी बने रहने का मतलब नहीं है, वह जनता का विश्वास खो चुके है़ं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर कोई आरोप नहीं है, सारी सच्चाई सामने आ गयी है़

निर्वाचन आयोग ने भी जवाब मांगा है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बर्खास्तगी तय है़ इनकी सदस्यता भी जायेगी़ उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है़ गलत करने वालों को सजा तो मिलेगी ही़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन पहले अपने पद से हटें, फिर परिस्थितियों पर विचार होगा़ भाजपा बदली परिस्थिति में देखेगी, क्या करना है़ श्री मरांडी ने कहा कि पहले तो झामुमो-कांग्रेस और राजद को तय करना है कि क्या करेंगे़ हेमंत सोरेन के हटने के बाद झामुमो को देखना है कि वह क्या करता है़ किसको मुख्यमंत्री बनाता है़ भाजपा को अभी यह सब नहीं देखना है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और यह लड़ाई जारी रहेगी़

Posted By: Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version