सीबीआई भाजपा की पॉकेट की संस्था, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा का बड़ा बयान

Jharkhand Politics News: झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने सीबीआई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को भाजपा की पॉकेट की संस्था करार दिया है. बाबूलाल मरांडी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | February 5, 2025 7:56 PM
an image

Jharkhand Politics News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किये जाने के मुद्दे पर राजनीति गरमा गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पर भी बड़ी बात कह दी. उन्होंने सीबीआई को भाजपा की पॉकेट की संस्था बता दिया.

‘बिना सबूत महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हैं बाबूलाल मरांडी’

राकेश सिन्हा ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी विचलित हो गये हैं. उनकी बेचैनी बढ़ गयी. इसके बाद से वह लगातार बिना किसी सबूत के, बिना किसी आधार के महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हैं. बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि मुख्यमंत्री के अधिकार क्या होते हैं? उन्हें यह भी मालूम है कि राज्य मंत्रिपरिषद के अधिकार क्या हैं?

विपरीत जनादेश से विचलित हो गये हैं बाबूलाल मरांडी – राकेश सिन्हा

राकेश सिन्हा ने बुधवार को बाबूलाल मरांडी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनादेश विपरीत मिलने के असर से बाबूलाल मरांडी विचलित हो गये हैं. उनका सपना था कि वह फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. जनता ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. इससे उनकी बेचैनी बढ़ गयी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्रिपरिषद के अधिकार के बारे में पता होना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्रिपरिषद के निर्णय से सरकार ने की है डीजीपी की नियुक्ति – कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य मंत्रिपरिषद ने फैसला लिया कि डीजीपी की नियुक्ति का निर्णय अब राज्य सरकार लेगी. इसी के तहत राज्य सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति की है. राकेश सिन्हा ने कहा, ‘बाबूलाल जी, इतनी बेचैनी ठीक नहीं है. थोड़ा धैर्य रखें.’

झारखंड की राजनीति की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक दल के नेता का चयन नहीं होने की हो जांच – कांग्रेस प्रवक्ता

राकेश सिन्हा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कोर्ट के आदेश के बावजूद आप अपने विधायक दल का नेता नहीं तय कर पा रहे हैं. जांच इसकी होनी चाहिए कि आप या आपका शीर्ष नेतृत्व क्या डील कर रहा है? सीबीआई और ईडी के माध्यम से आप लगातार सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. करा लें सीबीआई जांच. सीबीआई आपकी पॉकेट की संस्था है.’

इसे भी पढ़ें

देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा झारखंड, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में बोले हेमंत सोरेन, देखें Video

झारखंड कांग्रेस के नेता अचानक क्यों गये दिल्ली? राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक में क्या होगा?

पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे संजय सेठ, रांची के सांसद संजय सेठ लांच करेंगे ई-लाईब्रेरी

डीजीपी की नियुक्ति को रद्द करने की मांग क्यों कर रही भाजपा, जानें क्या बोले बाबूलाल मरांडी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version