जनता का काम नहीं करने वाले अधिकारी होंगे दंडित, सीएम हेमंत सोरेन ने चेताया

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि जनता का काम नहीं करने वाले अधिकारी दंडित होंगे. जनता अपने हक के साथ ऑफिस जायें. साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद को जाम से मुक्ति दिलाने की बात कही

By Sameer Oraon | July 5, 2022 10:24 AM
an image

धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जनता हक के साथ बीडीओ ऑफिस सहित अन्य कार्यालय जाये. पेंशन सहित अन्य कार्य के लिए आवेदन दे. अगर कोई अधिकारी काम नहीं करेंगे, तो उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जायेगा. धनबाद शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलायी जायेगी. सीएम सोमवार को धनबाद में जिला प्रशासन के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड देश का एकलौता राज्य है, जहां यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू की गयी है. 60 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के लोगों को पेंशन दी जा रही है.

केंद्र सरकार 1.36 लाख करोड़ दे दे तो बदल जायेगी तस्वीर :

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में कई केंद्रीय लोक उपक्रम है. इनको दी गयी जमीन के बदले झारखंड सरकार का केंद्र सरकार पर 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. अगर केंद्र सरकार यह राशि दे दे तो राज्य की तस्वीर बदल जायेगी. यहां के विस्थापितों को बेहतर आवास, सड़क आदि मुहैया कराये जायेंगे. एक तरफ कहा जाता है कि झारखंड सोने की चिड़िया है. दूसरी तरफ, इसे सबसे गरीब राज्य बताया जाता है. यह कैसे हो सकता है. कहा कि झारखंड में न सिर्फ कोयला. बल्कि कई अन्य खनिज भी हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

512.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन :

समारोह में मुख्यमंत्री ने 350.86 करोड़ रुपये की 118 योजनाओं का शिलान्यास, 161.28 करोड़ रुपये की 106 योजनाओं का उद्घाटन किया. मंच से ही ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन हुआ. समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्णिमा नीरज सिंह आदि मौजूद थे.

Posted By: Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version