7 अक्तूबर को वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेगा झामुमो, शिबू व हेमंत सोरेन रहेंगे मौजूद

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक 7 अक्तूबर को होने वाली है इसमें वर्तमान राजनीतिक हाल को लेकर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी. कार्यसमिति की बैठक में भाजपा को करारा जवाब देने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.

By Sameer Oraon | October 3, 2022 9:53 AM
feature

रांची: झामुमो के केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक सात अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे से हरमू स्थित सोरहाय भवन में होगी. 18 दिसंबर 2021 को हुए झामुमो अधिवेशन के बाद पहली बार केंद्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक हो रही है. इसमें वर्तमान राजनीतिक हाल को लेकर चर्चा की जायेगी.

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड सचिव हिस्सा लेंगे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय ने सभी पदाधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि बैठक में सांगठनिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही पार्टी की ओर से चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी. वहीं, सरकार की ओर से जनहित में लिये गये निर्णयों को आमजन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि गठबंधन सरकार की ओर से ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के दूसरा चरण शुरू होनेवाला है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में सरकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित की जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों इससे जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से घोषणा पत्र में किये गये कई वायदों को पूरा किया जा चुका है. शेष वायदों को जल्द से जल्द पूरा करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. घोषणा पत्र के सभी वायदों को सरकार पूरा करने का काम करेगी.

विपक्ष को जवाब देने को लेकर भी बनेगी रणनीति

कार्यसमिति बैठक में भाजपा को करारा जवाब देने को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. हाल के दिनों ने भाजपा ने लाभ के पद को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरने की कोशिश की. इसके बाद से पार्टी के नेता अलर्ट मोड में आ गये. अब प्रखंड स्तर तक विपक्षी नेताओं को जवाब देने को लेकर तैयारी पर चर्चा की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version