JMM का बदलेगा संविधान, पार्टी पदाधिकारियों को सशक्त बनाने पर हो रहा विचार

Jharkhand Politics News: 14 और 15 अप्रैल को होने वाले झामुमो के महाधिवेशन में झामुमो का संविधान संशोधन होगा. सांगठनिक क्षमता को बढ़ाने के लिए संविधान में जिला और पंचायत कमेटी यह प्रस्ताव लाएगी.

By Sameer Oraon | April 8, 2025 11:39 AM
an image

रांची : झामुमो का 13वां महाधिवेशन खास होगा. 14-15 अप्रैल को होने वाले महाधिवेशन में कई नये आयाम जुड़ेंगे. पार्टी के संविधान में भी संशोधन होगा. सोमवार को पार्टी द्वारा गठित संविधान संशोधन कमेटी की बैठक हुई. संविधान संशोधन कमेटी की बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, योगेंद्र प्रसाद, विनोद पांडेय, अभिषेक प्रसाद, सांसद विजय हांसदा और फागू बेसरा शामिल हुए. संशोधन कमेटी ने पार्टी के कई प्रावधान पर मंथन किया. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए संवैधानिक पहलुओं पर चर्चा हुई.

पार्टी पदाधिकारियों को सशक्त बनाने पर हो रहा विचार

पंचायत से जिला कमेटी की सांगठनिक क्षमता को बढ़ाने के लिए संविधान में संशोधन को प्रस्ताव सदस्यों द्वारा लाये गये. जानकारी के मुताबिक कमेटी पार्टी के संविधान में करीब एक दर्जन संशोधन का प्रस्ताव लेकर आयेगी. पंचायत और जिला कमेटी के अधिकार को लेकर संविधान संशोधन कमेटी ने मंथन किया. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारी को सशक्त बनाने पर विचार हो रहा है.

Also Read: झारखंड के निजी अस्पताल मरीजों को ऐसे लगा रहे चूना, दवा और सर्जिकल आइटम से कमा रहे 1800 फीसदी तक मुनाफा

संविधान में बदलाव पर पूरी पार्टी की सहमति ली जायेगी

पार्टी महासचिव ने कहा कि पूरे झारखंड में झामुमो बड़ी राजनीतिक ताकत बना है. हमें जनता का लगातार प्यार मिल रहा है. पार्टी पर आदिवासी-मूलवासी का विश्वास बढ़ा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्ग दर्शन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारा विस्तार हो रहा है. ऐसे में एक-एक कार्यकर्ता की जवाबदेही बढ़ी है. हमारी कोशिश है कि पार्टी के पदाधिकारी व नेता जनता के प्रति ज्यादा से ज्यादा उत्तरदायी बने. पार्टी के विधायक और सांसद भी सांगठनिक काम में अपनी भूमिका को और तेज करेंगे. इन सारी चीजों को संविधान संशोधन के माध्यम से समाहित किया जायेगा.

संविधान संशोधन को ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटी कमेटी

इस संबंध में पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि कमेटी संविधान संशोधन को लेकर ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में लगी है. संविधान संशोधन का प्रस्ताव महाधिवेशन में पेश किया जायेगा. संविधान संशोधन के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा होगी. महाधिवेशन में पारित होने के बाद ही यह पार्टी के अंदर कानून माना जायेगा. हमारी कोशिश है कि संगठन को सशक्त करने की दिशा में काम हो. बदली परिस्थिति में पार्टी को व्यापक बनाने के लिए संविधान में बदलाव जरूरी है. लेकिन इसमें पूरी पार्टी की सहमति ली जायेगी. कमेटी संभावित सुझाव ही दे सकती है.

Also Read: झारखंड के पेयजल और स्वच्छता विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 160 करोड़ के काम में रुपये गबन की आशंका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version