डीएसपीएमयू का नाम बदलने पर रार, भाजपा ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर बुधु भगत पुल करें

Jharkhand Politics: अजय साह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल एक देशभक्त महापुरुष का अपमान है, बल्कि राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ भी है. उन्होंने कहा कि जब मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे बड़ा पुल बना, तो उसका नाम आदिवासी नायक बाबा तिलका मांझी के नाम पर न रखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के नाम पर रख दिया.

By Mithilesh Jha | May 9, 2025 6:58 PM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट के एक फैसले के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलने का भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने हेमंत सोरेन सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधु भगत पुल करने की मांग कर दी है. भाजपा ने कहा है कि झामुमो सरकार के इस फैसले से न आदिवासी का सम्मान बचा, न देशभक्ति बची.

झामुमो सरकार पर भाजपा ने बोला तीखा हमला

अजय साह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए हेमंत सोरेन सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल एक देशभक्त महापुरुष का अपमान है, बल्कि राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ भी है.

‘JMM को न देश की चिंता, न झारखंड के आत्मसम्मान की’

अजय साह ने कहा, ‘जब पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाये हुए है, ऐसे समय में झारखंड सरकार की यह ओछी राजनीति साबित करती है कि JMM को न तो देश की चिंता है और न ही झारखंड के आत्मसम्मान की परवाह.’ अजय साह ने सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोरेन ने हमेशा आदिवासी महानायकों को दरकिनार किया

उन्होंने कहा कि जब मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे बड़ा पुल बना, तो उसका नाम आदिवासी नायक बाबा तिलका मांझी के नाम पर न रखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के नाम पर रख दिया. इसी तरह धोती-साड़ी योजना को भी मुख्यमंत्री ने अपने दादा-दादी सोना-सोबरन के नाम से जोड़ दिया. उन्होंने आदिवासी समाज के महानायकों को दरकिनार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में बनेगा एक और एयरपोर्ट, विकास को मिलेगी रफ्तार, 3 राज्यों को होगा फायदा

‘झामुमो बुधु भगत का सम्मान करती है, तो फैसला बदले’

अजय साह ने कहा कि भाजपा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और वीर बुधु भगत दोनों को समान रूप से सम्मान देती है. उन्होंने राज्य सरकार के फैसले को इन दोनों महापुरुषों के विरुद्ध बताया और मांग की कि अगर JMM वास्तव में वीर बुधु भगत का सम्मान करती है, तो यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का फैसला तुरंत वापस ले और उनके नाम पर उस नयी लॉ यूनिवर्सिटी का नाम रखे, जिसका वादा सरकार पहले ही कर चुकी है.

‘हिम्मत है तो शिबू सोरेन पुल का नाम बुधु भगत पुल करें’

भाजपा नेता अजय साह ने चुनौती देते हुए कहा, ‘अगर सरकार में हिम्मत है और आदिवासी सम्मान की बात करती है, तो मयूराक्षी नदी पर बने शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधु भगत के नाम पर करके दिखाये.’

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

महिला सशक्तिकरण की दिशा में टाटा स्टील का कदम : नोवामुंडी माइंस में महिलाओं को सौंपी एक शिफ्ट

Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल से जेएमबी के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version