Jharkhand Politics: क्या झामुमो में जाएंगे रवींद्र राय? वीडियो जारी कर खुद किया खुलासा

बीजेपी नेता रवींद्र राय ने झामुमो में जाने की खबरों को भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और कहीं नहीं जा रहे हैं.

By Kunal Kishore | October 17, 2024 8:07 PM
an image

Jharkhand Politics : बीजेपी नेता और कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय ने झामुमो में जाने की खबरों को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा कि सुबह से ही कई पोर्टलों में यह खबर चल रही है कि रवींद्र राय गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और झामुमो का दामन थामेंगे. पूर्व सांसद ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.

खुद जारी किया वीडियो

रवींद्र राय ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस खबर को तथ्यहीन बताया है. उन्होंने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि कुछ मीडिया ने भ्रामक समाचार चलाया है कि मैं झामुमो में शामिल होने जा रहा हूं और मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा. जबकि, मैं भाजपा का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मैंने भाजपा को सींचने का काम किया है. इस प्रकार की चर्चाएं 2019 में भी कई लोगों ने चलायी थीं, जब मेरा लोकसभा का टिकट कटा था. शुभचिंतकों से मेरी प्रार्थना है कि ऐसे समाचार पर ध्यान न दें. बिना मुझसे जानकारी लिये मिथ्या समाचार चलाने का प्रयास न करें. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

क्या झामुमो में शामिल होने वाले थे रवींद्र राय ?

आज सुबह से ये खबरें चल रही थी जिसमें बताया जा रहा था कि वह बीजेपी से पाला बदल कर झामुमो का दामन थाम लेंगे. चुनाव से पहले कई नेता दूसरी पार्टियों में जाते रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता ने इन खबरों को भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: JLKM ने जारी की तीसरी सूची, सिल्ली से देवेंद्रनाथ महतो को बनाया उम्मीदवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version