Jharkhand Politics: शिवराज सिंह चौहान ने उत्पाद सिपाही बहाली में मौत पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में छह परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इसके जरिए हेमंत सोरेन सरकार की हकीकत से जनता को वाकिफ कराया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | September 8, 2024 5:47 PM
an image

Jharkhand Politics: रांची-केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली में अव्यवस्था के कारण अभ्यर्थियों की जान गयी है. ये हादसा नहीं, वोट के लालच में की गयी हत्या है. जनता हेमंत सोरेन सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में छह परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. स्थानीय और प्रमुख नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे पर आएंगे. वे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. इसके साथ ही झारखंड के 1,13,195 गरीबों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भेजेंगे.

किन मुद्दों को लेकर निकाली जाएगी परिवर्तन यात्रा?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार, खोखले वादे, बिगड़ती कानून व्यवस्था, माताओं-बहनों का अपमान, अवैध घुसपैठ, बदलती डेमोग्राफी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकालेगी. छह परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. अलग-अलग परिवर्तन यात्राओं का नेतृत्व अलग-अलग नेता करेंगे. इसमें स्थानीय, प्रमुख और वरिष्ठ नेता भी इसमें भाग लेंगे. सच्चाई जनता जानती है, लेकिन इसके जरिए जनता को सरकार की हकीकत से वाकिफ कराया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात कब देंगे पीएम मोदी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर में आ रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां के लोगों को झारखंड की सौगात दी. अब नरेंद्र मोदी तोहफा देने जमशेदपुर आ रहे हैं. वे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. झारखंड के 1,13,195 गरीबों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भी भेजेंगे.

उत्पाद सिपाही बहाली में मौत को किसने बताया हत्या?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में अव्यवस्था के कारण कई नौजवानों की जान गयी है. ये हादसा नहीं है. वोट के लालच में की गईं हत्याएं हैं. झारखंड की जनता इस अपराध के लिए कभी भी हेमंत सोरेन सरकार को माफ नहीं करेगी.

Also Read: Tata Vande Bharat Train: टाटा से बरहमपुर वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पटरियों पर सरपट दौड़ी ट्रेन

Also Read: Karma Puja 2024: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जाउआ उठा, ‘जाउआ माई’ करती हैं ये परहेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version