झारखंड में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
Jharkhand Rain Alert: झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ ही देर में बदलनेवाला है. मौसम में बदलाव से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और गढ़वा जिले में कुछ ही घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | April 12, 2025 4:09 PM
Jharkhand Rain Alert: रांची-झारखंड के रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और गढ़वा जिले में मौसम का मिजाज कुछ ही देर में बदलनेवाला है. अगले दो से तीन घंटे में यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रांची में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के रांची जिले में कुछ ही देर में मौसम में बदलाव दिखेगा. यहां भी तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. सुरक्षित जगह पर ठहरने का आग्रह किया है. भूलकर भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें.
इन जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज) एवं दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा) में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में 16 अप्रैल तक मौसम खुशनुमा रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. रविवार को भी बारिश की संभावना है. तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल तक राजधानी रांची और उसके आसपास का मौसम भी इसी तरह रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।