अब रांची रेल डिवीजन ने भी बढ़ाये प्लेटफॉर्म टिकट के दाम जानें कितने लगेंगे पैसे

अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा

By PankajKumar Pathak | March 18, 2020 6:48 PM
an image

रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची रेल डिवीजन ने भी प्लेटफॉर्म की टिकट की कीमत बढ़ा दी है. अब प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा. आज रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमत लागू हो जायेगी.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची रेल डिवीजन ने यह फैसला लिया है. अगर प्लेटफॉर्म की टिकट ज्यादा होती तो परिवार को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आये लोग अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. इससे रेलवे स्टेशन पर सिर्फ यात्रियों की भीड़ होगी औऱ छोड़ने वाले लोग बाहर से ही निकल जायेंगे.

पश्चिम क्षेत्र के मुंबई समेत छह डिवीजनों के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी मंगलवार से ही लागू हो गयी. जिन छह डिवीजनों के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा किया गया है, उनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर डिवीजन के स्टेशन शामिल हैं.

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग-बाग अधिक कीमत होने की वजह से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर एकत्र न हो सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version