ये कैसी मजबूरी! बागी ममता को बनाया RJD का स्टार प्रचारक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Chunav 2024: राजद ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में ऐसे प्रत्याशी का नाम भी है जिन्होंने पार्टी से बगावत कर ली है.

By Sameer Oraon | October 24, 2024 9:15 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024, रांची : झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में ममता भुईयां का भी नाम है, जिन्होंने बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है और वह छतरपुर विधानसभा से प्रत्याशी है. राजद ने छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

ये हैं राजद के स्टार प्रचारक

राजद के स्टार प्रचारकों में अब्दुल बारी सिद्दीकी, मो अली अशरफ फातमी, तेज प्रताप यादव, डॉ रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रो चंद्रशेखर, अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेंद्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, उदय नारायण चौधरी, स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, कारी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मो महबूब अली कैसर, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनिता यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, कुमार सर्वजीत, ममता भुइयां, आबिद अली और रानी कुमारी के नाम शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: जानिए कौन हैं चुनाव में हेलिकॉप्टर का उपयोग करनेवाले देश के पहले प्रत्याशी ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version