झारखंड के छात्रों को कब मिलेगी स्कॉलरशिप, सीएम हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा

Jharkhand Scholarship Update : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति को लेकर बड़ी घोषणा की है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में छात्रवृति का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए. सीएम ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति की राशि के लिए जो भी आवेदन आते हैं, उनकी जांच या सत्यापन कर छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया जाये.

By Dipali Kumari | April 13, 2025 5:58 PM
an image

Jharkhand Scholarship Update : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को लेकर बड़ी घोषणा की है. कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि 8 मई 2025 तक भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में छात्रवृत्ति का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए. सभी विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया.

आवेदनों की जांच के बाद करें छात्रवृत्ति का भुगतान – हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाना चाहिए. सीएम ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के लिए जो भी आवेदन आते हैं, उनकी जांच करें. सत्यापन करें और योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान करें. किसी भी हाल में आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

छात्रावासों की मरम्मती के लिए डाटाबेस तैयार करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकायियों को कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों की मरम्मती के लिए डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है. छात्रावासों की मरम्मती के लिए जिला स्तर पर एक संयुक्त दल बनाकर एक कॉम्प्रिहेंसिव डाटाबेस तैयार करने को कहा गया है. उपायुक्त को छात्रावास की मरम्मती कार्य को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये

झारखंड: बिजली बिल से संबंधित किसी भी समस्या से हैं परेशान तो तुरंत करें इन नंबरों पर कॉल, चुटकियों में होगा समाधान

बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने जाम किया मेन गेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version