आवेदनों की जांच के बाद करें छात्रवृत्ति का भुगतान – हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाना चाहिए. सीएम ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के लिए जो भी आवेदन आते हैं, उनकी जांच करें. सत्यापन करें और योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान करें. किसी भी हाल में आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
छात्रावासों की मरम्मती के लिए डाटाबेस तैयार करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकायियों को कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों की मरम्मती के लिए डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है. छात्रावासों की मरम्मती के लिए जिला स्तर पर एक संयुक्त दल बनाकर एक कॉम्प्रिहेंसिव डाटाबेस तैयार करने को कहा गया है. उपायुक्त को छात्रावास की मरम्मती कार्य को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये
झारखंड: बिजली बिल से संबंधित किसी भी समस्या से हैं परेशान तो तुरंत करें इन नंबरों पर कॉल, चुटकियों में होगा समाधान
बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने जाम किया मेन गेट