रांची डीसी ने दो दिन में ही स्कूल फीस वृद्धि मामले पर वापस लिया आदेश, बोले- विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने पर जारी होगा स्पष्ट निर्देश

प्राचार्यों ने कहा कि मौजूदा सत्र 2021-22 के लिए विभाग द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने पर स्पष्ट निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग से शीघ्र मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2021 7:04 AM
feature

School Fees Hike News Update Ranchi रांची : उपायुक्त छविरंजन ने निजी स्कूलों के लिए जारी आदेश को दो दिन में ही वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे, शुल्क में वृद्धि नहीं करेंगे. सोमवार को विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों के साथ हुई बैठक के बाद डीसी ने आदेश वापस ले लिया. प्राचार्यों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विगत वर्ष शुल्क से संबंधित निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया.

प्राचार्यों ने कहा कि मौजूदा सत्र 2021-22 के लिए विभाग द्वारा ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने पर स्पष्ट निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभाग से शीघ्र मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

प्राचार्यों ने कोरोना काल में स्कूल संचालन में आ रही परेशानियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने कहा कि किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई शुल्क जमा नहीं करने के कारण बाधित नहीं होनी चाहिए. इस पर प्राचार्यों ने कहा कि ऐसे अभिभावक जिनका रोजगार कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुआ है, वे आवेदन दें. स्कूल प्रबंधन यथासंभव सहयोग करेगा.

इधर, निजी स्कूल प्रबंधन ने एक हफ्ते बाद स्कूल बंद करने की दी चेतावनी

रांची. निजी स्कूलों के संगठन झारखंड अनएडेड प्राइवेज स्कूल एसोसिएशन की बैठक में उपायुक्त के आदेश का विरोध किया गया. निजी स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, तो एक सप्ताह बाद स्कूल बंद कर दिया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को एसोसिएशन की हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया.

विधायक सह ऑक्सफोर्ड स्कूल के निदेशक डॉ एसबीपी मेहता ने कहा कि अभिभावक मंच के दुष्प्रचार में आकर उपायुक्त ने आदेश निकाला, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. विद्या विकास समिति के सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि हमें संगठित होकर अभिभावक मंच के कृत्यों का प्रतिकार करना चाहिए. एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने सभी सदस्यों को झारखंड उच्च न्यायालय में दायर याचिका की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version