झारखंड के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, 22 अप्रैल से केजी से आठवीं की कक्षाएं सुबह सात बजे से

झारखंड के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का आदेश जारी किया गया है. 22 अप्रैल से केजी से आठवीं की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी.

By Guru Swarup Mishra | April 20, 2024 4:42 PM
an image

रांची: झारखंड में अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कक्षा केजी से आठवीं की कक्षाएं 22 अप्रैल से सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी. कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 12 बजे तक चलेंगी. इस बाबत शनिवार को आदेश जारी कर दिया गया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा.

सोमवार से स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी
झारखंड हीट वेब की चपेट में है. तपती गर्मी से लोग परेशान हैं. स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ी हुई थी. मौसम के बदले मिजाज, अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर शनिवार को आदेश जारी कर दिया. इसके अनुसार झारखंड के सभी कोटि के स्कूलों (सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, प्राइवेट) में केजी से आठवीं की क्लास 22 अप्रैल से अगले आदेश तक सुबह सात बजे से चलेंगी और 11:30 बजे समाप्त हो जाएंगी. नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे शुरू होंगी और 12 बजे तक चलेंगी. अगले आदेश तक यह टाइमिंग जारी रहेगी.

ALSO READ: सीएम चंपाई सोरेन बोले, प्राइमरी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए सूचीबद्ध करें एक्सपर्ट टीचर्स

धूप में नहीं की जा सकेंगे ये गतिविधियां
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर सभी तरह के स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद या अन्य गतिविधियां धूप में नहीं की जा सकेंगी. इस दौरान मध्याह्न भोजन जारी रहेगा.

अगले आदेश तक रहेगा जारी
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अगल से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अनुसार अगले आदेश तक यह जारी रहेगा.

ALSO READ: झारखंड के 23 लाख विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली पोशाक और स्वेटर, ठंड में ठिठुरते हुए जाएंगे स्कूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version