झारखंड में भारी बारिश के बीच आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश
Jharkhand Schools Closed: पिछले 20 घंटों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे.
By Kunal Kishore | August 2, 2024 10:12 PM
Jharkhand Schools Closed: झारखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच हेमंत सोरेन की सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार की रात को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि 3 अगस्त (शनिवार) को राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूलों को बंद रखने का दिया निर्देश
रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में पिछले 20 घंटो से लगातार तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार 3 अगस्त को झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में जलजमाव की स्तिथि उत्पन्न हो गई है.
मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि कल राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल दिनांक 3 अगस्त 2024 को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।