New Years Day Weather: नए साल के पहले दिन ठंड से ठिठुरा झारखंड, 5 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम
New Years Day Weather Jharkhand: झारखंड में साल के पहले दिन पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने खूब सितम ढाया. सुबह-सुबह सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी.
By Mithilesh Jha | January 1, 2025 8:50 AM
New Years Day Weather: न्यू ईयर के पहले दिन झारखंड में ठंड ने ठिठुराना शुरू कर दिया. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से तापमान में भारी गिरावट आई और लोग ठिठुरने लगे. राजधानी रांची का तापमान एक दिन में करीब 5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास था, जो मंगलवार को गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया. अगले 2-3 दिन तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट का अनुमान है. पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि नये साल में राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.
मौसम केंद्र रांची का पूर्वानुमान है कि 4 जनवरी तक झारखंड में मौसम साफ रहेगा. सुबह में धुंध तथा कोहरा छाया रह सकता है. 5 जनवरी 2025 से मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रह सकते हैं. आंशिक बादल का असर तापमान पर दिख सकता है. बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर जा सकता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।