लद्दाख में झारखंड का जवान शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक झारखंड के सिमडेगा जिले के किशोर बाड़ा शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शोक प्रकट किया है.

By Guru Swarup Mishra | March 23, 2025 6:00 PM
an image

रांची-लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें झारखंड के सिमडेगा जिले के जवान किशोर बाड़ा एवं एक अन्य जवान शहीद हो गए. ये सड़क हादसा शनिवार को लेह जिले में हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इनकी शहादत पर शोक प्रकट किया है.

शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें मरांग बुरु-हेमंत सोरेन


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड के जवान समेत एक अन्य शहीद हो गए हैं. उन्हें यह दुखद समाचार मिला है. मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

बर्फ का पहाड़ वाहन पर गिरने से हुए शहीद


झारखंड के सिमडेगा जिले के तुरतुरी पानी निवासी जवान किशोर बाड़ा लेह में आर्मी के 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे. 20 मार्च को लेह में जवान किशोर अपने बटालियन के साथ वाहन से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बर्फ का पहाड़ उनके वाहन पर गिर गया. इसी हादसे में जवान किशोर बाड़ा शहीद हो गये.

ये भी पढ़े‍ं: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता, इस दिन पुरस्कृत होंगे विजेता

ये भी पढ़े‍ं: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version