JPSC: फिर खाली रह गये विशेषज्ञ चिकित्सकों के 578 पद, 771 पदों पर नियुक्ति के लिए लिया गया था इंटरव्यू
इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे, जिनकी डिग्री यूक्रेन की थी. ऐसे में आयोग ने मार्किंग के लिए स्वास्थ्य विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. पूर्व भी गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे.
By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 11:42 AM
रांची : गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक के 771 में से 578 पद फिर खाली रह गये. जेपीएससी द्वारा बुधवार को जारी रिजल्ट में 193 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. सिर्फ पैथोलॉजी विभाग में कुल छह में से सभी छह पद भर गये. 771 पदों पर नियुक्ति के लिए 20 से 24 सितंबर तक इंटरव्यू लिया गया था. इसके लिए 648 आवेदन आये थे. इनमें से 241 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये थे. इंटरव्यू में लगभग 400 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.
इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे, जिनकी डिग्री यूक्रेन की थी. ऐसे में आयोग ने मार्किंग के लिए स्वास्थ्य विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. पूर्व भी गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति में आधे से अधिक पद खाली रह गये थे. वर्ष 2015 में 654 में से 492 और वर्ष 2018 में 386 नियमित पद में से 316 पद खाली रह गये थे.
चर्म रोग में प्रदीप कुमार, पैथोलॉजिस्ट में पिंकी कच्छप, फिजिशियन में अरविंद कुमार, रेडियोलॉजिस्ट में अनीश चौधरी, इएनटी में धीरज कुमार, शिशु रोग में स्वाति कुमारी, सर्जन में अली जैद अनवर, मनोचिकित्सक में प्रशांत कुमार मिश्रा, एनेस्थीसिया में विशाल कुमार कंधवे, स्त्री रोग विशेषज्ञ में अनुभा शर्मा, नेत्र रोग में प्रिया, अस्थि रोग में प्रेमनाथ प्रभात तथा फॉरेंसिक एक्सपर्ट में नित्यानंद कुमार टॉपर रहे.