Ranchi News: झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने बैंक के शहीद चौक स्थित बैंक मुख्यालय में धरना दिया. यह धरना मुख्यालय सहित राज्यभर के 105 शाखाओं में दिया गया. जहां कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यालय परिसर में गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. कई साल बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की लंबित मांगों पर प्रबंधन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया. कर्मचारी विगत कई सालों से विकट से विकट परिस्थितियों में चाहे नोटबंदी हो या कोविड -19 हो या अन्य कई परिस्थितियों में काम करते रहे हैं. सहकारी बैंक की 105 शाखाओं के कर्मचारी लगातार ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में सेवा देते रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें