झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक लपरा शाखा का उदघाटन

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक लपरा शाखा का उदघाटन जेआरजीबी के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने फीता काटकर किया.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 4, 2025 5:43 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक लपरा शाखा का उदघाटन जेआरजीबी के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि बैंक आपलोगों का है. इसे स्वच्छ तरीके से चलाना भी आपका दायित्व है. बैंक के सहारे ही चहुंमुखी विकास संभव है. कहा की वर्तमान समय में दर्जनों महिला समूह की महिलाएं, लखपति दीदी, उद्यमी दीदी, बैंक के सहयोग से सराहनीय कार्य कर रही हैं. बेहतर लेन-देन के कारण बैंक भी उदारतापूर्वक उद्यमियों सहित अपने ग्राहकों को सहयोग कर रहा है. शिविर में उपस्थित महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं को कहा कि महिलाएं खुद को सृजनात्मक रूप से स्वावलंबी बनायें. बैंक आपकी हर तरह से सहयोग करेगी. तत्पश्चात अध्यक्ष ने डॉन बॉस्को एकेडमी मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक कल्याण मोहंती व मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. छात्रों को बताया कि बैंकों में छात्रों को शिक्षा ऋण, छात्रवृत्ति और विशेष बचत खाता सहित छात्रों को बैंकों से मिलनेवाली विशेष क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इसी दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, ऋण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर जेआरजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा, शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार साहू, कार्यालय सहायक पवन खलखो, अरुण कुमार गुप्ता, मुखिया पुतुल देवी, उमेश साहू, रवींद्र यादव, प्रसाद मुंडा, ललकु ठाकुर, महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version