रांची. जेएससीए स्टेडियम में गुरुवार को रांची जिला तैराकी संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पदक विजेता तैराकों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव व विशिष्ट अतिथि झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिन्हा, झारखंड तलवारबाजी संघ के सचिव जयकुमार सिन्हा, जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडे व झारखंड तैराकी संघ के सीइओ शैलेंद्र कुमार तिवारी मौजूद थे. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले तैराकों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रशिक्षकों को भी सम्मान प्रदान किया गया. मौके पर बरखा रानी, अर्चित आनंद, राकेश कुमार पाठक समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें