झारखंड के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM हेमंत सोरेन 28 फरवरी को देने वाले हैं बड़ी सौगात

Jharkhand Teacher News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देने वाले हैं. वे 28 फरवरी को रांची के धुर्वा में ये उपहार सौंपेंगे.

By Sameer Oraon | February 26, 2025 2:33 PM
an image

रांची : झारखण्ड में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 फरवरी टैबलेट देंगे. हालांकि ये टैब उन्हीं शिक्षकों को दिया जाएगा जिन स्कूलों में 30 से ज्यादा बच्चे होंगे. इसके लिए 28,945 स्कूलों का चयन किया गया है. दरअसल सरकार की ओर से ये पहल इसलिए की गयी है ताकि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी से जोड़ा जा सके.

हर प्रकार के रिपोर्टिंग को ऑनलाइन करने में लगी है हेमंत सरकार

हेमंत सरकार स्कूलों में अटेंडेंस से लेकर हर प्रकार के रिपोर्टिंग को ऑनलाइन करने लगी है. ताकि एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध हो सके. इसके लिए सरकार पहली से लेकर पांचवी तक के ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देगी जहां कम से कम 30 बच्चे अध्ययनरत है.

इन जिलों में दी जएगी शिक्षकों को टैबलेट

जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के 1191 शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले राज्य स्तर पर बनायी गयी सूची के मुताबिक 1994 शिक्षकों को टैब दिया जाना था. लेकिन जब इसे संशोधित किया गया तो यह आंकड़ा बदल गया. उसी तरह पश्चिमी सिंहभूम के 2108 लोगों को टैबलेट दी जानी थी. अभी संख्या घटाकर 1772 कर दी गयी है. सरायकेला खरसावां में 1039, बोकारो के 1190 , चतरा के 1354 , देवघर के 1712, दुमका के 1797, गढ़वा के 1265, गिरिडीह 2776 , गोड्डा 1303, गुमला के 897, हजारीबाग के 1201, जामताड़ा 850, खूंटी 491, कोडरमा के 603, लातेहार के 917, लोहरदगा के 417, पाकुड़ के 905, पलामू के 2323, रामगढ़ के 485, साहिबगंज के 1039, सिमडेगा के 468, रांची के 1456 , धनबाद के 1371 शिक्षकों को टैबलेट दिया जाना है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

किन शिक्षकों को इस सूची में किया गया है शामिल

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसे जारी किया गया है. इसमें वैसे शिक्षकों को शामिल किया गया है जो ई विद्यावाहनी में बयोमैट्रिक अटेंडेंस बनाते हैं. शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने पत्र दे कर कहा की टैब के लिए मेसर्स एसआइबीआइएन लिर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया गया है. एक साल तक इस टैबलेट की देखभाल इस कंपनी द्वारा की जाएगी. शिक्षकों को ये टैब धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में दिया जाएगा. इसमें रांची को छोड़कर बाकि सभी जिलों के 6-6 प्रिंसिपल को इसका हिस्सा बनेंगे.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: धनबाद के सोनापानी बूढ़ा शिव महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, महाभारत काल में पांडवों ने कराया था निर्माण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version