कल से सफर होगा महंगा, झारखंड के टोल प्लाजा में पांच से 20 रुपये तक बढ़ा टैक्स

रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपये लगेंगे. इसी तरह, हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 200 रुपये की जगह 205 रुपये व 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपये लगेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2024 10:17 AM
an image

रांची : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है. यह एक अप्रैल से लागू होगा. अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा में ज्यादा टैक्स देने होंगे. राज्य में स्थित टोल प्लाजा में पांच से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं, वन-वे के लिए कई टोल प्लाजा में छोटे वाहनों पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गयी है, लेकिन उसी दिन वापसी पर पांच रुपये की वृद्धि की है.

रांची-रामगढ़ मार्ग स्थित पुंदाग टोल प्लाजा, रांची-बेड़ो मार्ग पर पलमा के पहले स्थित प्लाजा, एनएच-75 पर बिजुपाड़ा के पहले टोल प्लाजा, बुंडू टोल प्लाजा सहित अन्य प्लाजा में टैक्स की बढ़ोतरी की गयी है. पुंदाग टोल प्लाजा में कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों के लिए 125 रुपये (पुरानी दर) चुकाने होंगे. वहीं, रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपये लगेंगे. इसी तरह, हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 200 रुपये की जगह 205 रुपये व 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपये,

Also Read: झारखंड सहायक आचार्य के लिए जल्द करें आवेदन, खत्म होने को है तारीख, ऐसे करें अप्लाई

टू एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 की जगह 425 व रिटर्न ट्रिप के लिए 625 की जगह 640 रुपये, थ्री एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 455 की जगह पर 465 व रिटर्न ट्रिप के लिए 680 की जगह पर 700 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 655 की जगह 670 व रिटर्न ट्रिप के लिए 980 की जगह 1005 रुपये तथा सेवन व उससे अधिक एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 795 की जगह 815 व रिटर्न ट्रिप के लिए 1190 की जगह 1220 रुपये लिये जायेंगे.

बुंडू टोल प्लाजा :

रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) स्थित बुंडू टोल प्लाजा में तीन से पांच प्रतिशत तक टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है. टोल प्लाजा के प्रबंधक नितिन भारद्वाज ने बताया कि छोटे वाहनों पर 3% और बड़े वाहनों पर 5% अधिक टैक्स लगेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version