रांची का ये है खूबसूरत हिल स्टेशन, विदेशी भी आते हैं छुट्टियां मनाने, पढ़ें मिनी लंदन की कहनी

Mccluskieganj : मैक्लुस्कीगंज के एक गांव में आपको एक बेहद दिलचस्प सर्वधर्म स्थल मिलेगा. जहां मंदिर, गुरुद्वारा, और मस्जिद एक ही परिसर में बने हुए हैं. सभी धर्मों का यह अनूठा समूह दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.

By Dipali Kumari | March 28, 2025 4:06 PM
an image

Jharkhand Tourism| रांची : अगर आप किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर गर्मी की छुट्टियां बिताने का मन बना रहे हैं तो, सुहाने मौसम और खूबसूरत वादियों का आनंद लेने आपको झारखंड के मिनी लंदन “मैक्लुस्कीगंज” (Mccluskieganj) जरूर आना चाहिए. यहां की ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेगी. हरी-भरी खूबसूरत वादियां और पक्षियों की चहचहाहट के बीच आप अपने सभी तनाव भूल जाएंगे.

मैक्लुस्कीगंज की एक खूबसूरत झलक

मैक्लुस्कीगंज में आपको पहाड़ों, नदियों और जंगलों के बीच बसा बेहद खूबसूरत गांव देखने को मिलेगा. यहां भव्य ब्रिटिश बंगले, गांव के चर्च और ब्रिटिश राज की याद दिलाने वाली कई चीजें देखने को मिलेंगी. पास के एक गांव में आपको एक बेहद दिलचस्प सर्वधर्म स्थल मिलेगा. जहां मंदिर, गुरुद्वारा, और मस्जिद एक ही परिसर में बने हुए हैं. जो दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. करीब 4 किलोमीटर दूर डुगडुगी नदी एक लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र है. यहां नदी के किनारे प्रकृति की गोद में खूबसूरत वादियों के बीच आप पिकनिक का भी आनंद ले सकते हैं.

कैसे पहुंचे मैक्लुस्कीगंज ?

मैक्लुस्कीगंज राजधानी रांची के उत्तर-पश्चिम में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप सड़क मार्ग के जरिये आसानी से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप ट्रेन से भी मैक्लुस्कीगंज आ सकते हैं. यहां ठहरने के लिए आपको बेहतरीन गेस्ट हाउस मिलेगी. जहां साफ-सफाई के साथ उत्तम भोजन का भी प्रबंध रहता है.

जानिए मैक्लुस्कीगंज का अनोखा इतिहास

मैक्लुस्कीगंज की स्थापना कोलोनाइजेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने 1933 में की थी. यह एंग्लो-इंडियन के लिए एक मुल्क के रूप में था. 1932 में एडवर्ड थामस मैक्लुस्की ने पूरे भारत में रह रहे लगभग 2 लाख एंग्लो-इंडियन को यहां बसने का न्योता भेजा था. जिसके बाद लगभग 300 परिवार यहां आकर बसे. जिसमें से अब केवल 20 परिवार ही बचे हैं. 1950 के दशक में एंग्लो-इंडियन और ब्रिटिश लोगों के मैक्लुस्कीगंज से चले जाने के बाद इस कस्बे ने अपना आकर्षण खोना शुरू कर दिया. जिसके बाद यह एक गुमनाम गांव में बदल गया. हालांकि अब सरकार के प्रयास से मैकलुस्कीगंज की खूबसूरती धीरे-धीरे फिर से लौटने लगी है. देश-विदेश से हर साल पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों में सुकून भरे कुछ पल जीने आते हैं.

रांची के अन्य पर्यटन स्थल

मैक्लुस्कीगंज घूमने के बाद आप रांची के कुछ अन्य पर्यटन स्थलों पर भी घूम सकते है. राजधानी का चर्चित कांके डैम, टैगोर हिल, पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, रॉक गार्डन कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, सीता फॉल और पंच घाघ जैसे सुंदर जलप्रपातों पर आप पिकनिक का आनंद भी उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार ने जारी किया निर्देश

रांची में AJSU नेता की हत्या के विरोध में सड़क जाम, दुकानें बंद

केवल ये सरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, सरकार के तरफ से क्या है निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version