पलामू किले के संरक्षण की फिर जगी आस, टाइगर सफारी पर खर्च होंगे 215 करोड़, झारखंड के मंत्रियों ने दिए ये निर्देश

Jharkhand Tourism: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि पलामू किला का जीर्णोद्धार और टाइगर सफारी का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा करें. पलामू किले के संरक्षण और जीर्णोद्धार पर 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे. टाइगर सफारी के निर्माण पर लगभग 215 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

By Guru Swarup Mishra | July 12, 2025 8:31 PM
an image

Jharkhand Tourism: रांची-पलामू किले के संरक्षण, जीर्णोद्धार और बेतला क्षेत्र में टाइगर सफारी के निर्माण को लेकर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को बैठक की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों से कहा कि पलामू किला और टाइगर सफारी झारखंड का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इन दोनों ही योजनाओं को 2027 तक पूरा करें. बैठक में वन सचिव अबु बकर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, संस्कृति निदेशक आसिफ एकराम, वन निगम के एमडी वाइके दास व पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक एसआर नाटेश उपस्थित थे.

पलामू किले की डीपीआर करायी जाएगी तैयार-अधिकारी


वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को अधिकारियों ने बताया कि राजा मेदिनी राय द्वारा निर्मित पलामू का नया एवं पुराने किले को पुरातात्विक धरोहर की मान्यता प्रदान कर उसका संरक्षण और विकास कार्य किया जाएगा. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करायी जायेगी. पलामू किला के संरक्षण और जीर्णोद्धार पर लगभग 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिन्हित


मंत्रियों को जानकारी दी गयी कि बेतला के पास टाइगर सफारी के निर्माण की योजना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति प्राप्त कर ली गयी है. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेतला के पास टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. सफारी के निर्माण पर लगभग 215 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धौनी के सहयोग से झारखंड के खेल और पर्यटन को मिलेगी वैश्विक पहचान, बोले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version