संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 05 मई तक रहेगी रद्द
ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 05 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के लिए भी कई ट्रेनों को ब्लॉक किया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 23 अप्रैल को संबलपुर के स्थान पर हटिया से ही रवाना होगी. इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
Also Read: पॉडकास्ट चैनल शुरू करनेवाला झारखंड का पहला जिला, जहां घर बैठे मिलेगी सरकारी योजनाओं का जानकारी
हटिया-लोकमान्य ट्रेन 25 को विलंब से खुलेगी
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 12812 हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 25 अप्रैल को तीन घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
रांची-धनबाद व रांची-दुमका ट्रेन में एलएचबी कोच लगेंगे
ट्रेन संख्या 13303/13304 धनबाद-रांची- धनबाद एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 13320/13319 रांची-दुमका- रांची एक्सप्रेस के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जायेगा. धनबाद-रांची एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ धनबाद से चलेगी. वहीं, रांची-धनबाद एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची से चलेगी. ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची से चलेगी. ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ दुमका से चलेगी.
Also Read: Indian Railways: रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस में AC खराब, बिगड़ी तबीयत, गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा