Jharkhand Urja Vikas Nigam Limited ने राज्य के 4943 जगहों में मारा छापा, 1137 बिजली चोरों पर किया FIR
झारखंड राज्य में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं. निगम की ओर से ऐसे बिजली चोरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे चिन्हित प्रतिष्ठानों पर न केवल छापेमारी की जा रही है बल्कि उन पर संबंधित थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत एफआईआर भी तत्काल की जा रही है.
By Rahul Kumar | November 26, 2022 10:39 AM
JUVNL News:झारखंड राज्य में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Urja Vikas Nigam Limited) की ओर से ऐसे बिजली चोरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे चिन्हित प्रतिष्ठानों पर न केवल छापेमारी की जा रही है ब्लकि उन पर संबंधित थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत एफआईआर भी तत्काल की जा रही है. निगम की ओर से इस तरह की कार्रवाई के बाद से राज्य भर में हड़कंप मचा हुआ है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में 23 नवंबर को एक दिवसीय छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 1137 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया.
15 जिलों के 4943 जगहों पर हुई छापेमारी
बताते चलें कि निगम की ओर से बिजली चोरी करने वालों पर एक दिवसीय राज्यव्यापी छापामारी की गई. इस तरह का राज्यव्यापी अभियान निगम की ओर से समय-समय पर चलायी जाती है. इसी क्रम में एक दिवसीय छापामारी 23 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलाया गया. इस एक दिवसीय छापेमारी में राज्य के 15 जिलों के 4943 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई, जो जहां बिजली चोरी होने की सूचना मिली थी. छापेमारी के बाद तत्काल 1137 लोगों पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई. इस छापेमारी में 266.68 लाख रुपये की बिजली चोरी का पता निगम को लगा है.
बताते चलें कि निगम प्रबंधन अध्यक्ष के निर्देशानुसार मुख्यालय के एपीटी दल के द्वारा राज्य स्तरीय छापामारी अभियान का संचालन किया गया. इस सघन छापामारी के अभियान में मुख्यालय के द्वारा गठित टीमों में प्रशाखा स्तर से प्रमंलीय स्तर तक के पदाधिकारीगण सम्मिलित थे. जिनका नियंत्रण एवं निर्देशन अंचलीय स्तर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता, आपूर्ति क्षेत्र स्तर पर महाप्रबन्धक सह मुख्य अभियन्ता एवं मुख्यालय स्तर पर मुख्यालय की एपीटी कोषांग कर रहा था.
बिजली चोरों की दें सूचना, नाम रहेगा गुप्त
बताते चलें कि बिजली चोरी को रोकने को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड आम नागरिकों से अपील कर रही है. निगम के मुताबिक बिजली चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय के कॉल सेंटर पर दी जा सकती है. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.