Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के इन दिग्गजों ने नामांकन के आखिरी दिन भरे पर्चे, स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. आखिरी दिन आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत कई दिग्गजों ने पर्चे दाखिल किए. 13 नवंबर को मतदान है.
By Guru Swarup Mishra | October 25, 2024 9:44 PM
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: रांची-झारखंड के चुनावी रण में दिग्गज उतर गये हैं. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, निवर्तमान विधायक सुखराम उरांव, बिरंची नारायण, पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर समेत कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को ही राज्य की 43 सीटों पर पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. राज्य में पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा.
पक्ष और विपक्ष के इन नेताओं ने किया नामांकन
चुनाव में पक्ष एवं विपक्ष के कई कद्दावर चेहरे फिर से चुनावी दंगल में उतरे हैं. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विरुद्ध झामुमो के गणेश महली ने भी पर्चा दाखिल किया. झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी ने धनवार सीट से और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. बरही से अरुण साहू, पांकी से लाल सूरज व विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. आजसू के डॉ दिनेशचंद्र बोयपाई ने मनोहरपुर विधानसभा से पर्चा दाखिल किया. भाजपा के राज सिन्हा ने धनबाद, तारा देवी ने सिंदरी व सोनाराम बोदरा ने खरसावां सीट से नामांकन किया.
आज इन प्रमुख नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
कांग्रेस राधाकृष्ण किशोर, छतरपुर लाल सूरज, पांकी अरुण साहू, बरही सुधीर कुमार चंद्रवंशी, विश्रामपुर
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।