Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: कौन हैं संतोष कोलकुंडा, जिन्हें मल्लिकार्जुन खरगे ने मनोनीत किया वार रूम का चेयरमैन?
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव संतोष कोलकुंडा को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वार रूम का चेयरमैन मनोनीत किया गया है. इनके मनोनयन पर झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
By Guru Swarup Mishra | September 2, 2024 9:06 PM
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संतोष कोलकुंडा को वार रूम का चेयरमैन मनोनीत किया गया है. इनके मनोनयन पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव समेत अन्य नेताओं ने इन्हें बधाई दी है.
किन्हें मनोनीत किया गया है वार रूम का चेयरमैन?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संतोष कोलकुंडा को वार रूम का चेयरमैन मनोनीत किया है. प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने ये जानकारी दी है.
कहां के हैं संतोष कोलकुंडा?
झारखंड प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि संतोष कोलकुंडा मूल रूप से तेलंगाना के हैं. वर्तमान में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हैं. संतोष कोलकुंडा ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
किन कांग्रेस नेताओं ने संतोष कोलकुंडा के मनोनयन पर दी बधाई?
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक, रविन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान, सोनल शांति समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने संतोष कोलकुंडा के मनोनयन पर बधाई दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।