Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड गठन के बाद किन विधानसभा सीटों पर जीतती रही है JMM और BJP?

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड गठन के बाद पांच विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा एक भी चुनाव नहीं हारी है. भारतीय जनता पार्टी रांची, कांके और खूंटी विधानसभा सीटों पर राज्य गठन के बाद हुए सभी चार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2024 10:00 AM
an image

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: रांची, सुनील कुमार झा– झारखंड गठन के बाद अब तक चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से नौ ऐसी सीटें हैं जिन पर एक ही पार्टी लगातार चुनाव जीत रही है. इनमें पांच सीट झामुमो और चार सीट भाजपा के पास है. जिन नौ सीटों पर अब तक पार्टी एक भी चुनाव नहीं हारी है उनमें बरहेट, लिटीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, डुमरी, सरायकेला, रांची, खूंटी व कांके शामिल है.

झामुमो इन सीटों पर जीत रही है चुनाव

बरहेट, लिटीपाड़ा, शिकारीपाड़ा, डुमरी व सरायकेला सीट पर लगातार झामुमो जीत रही है. सरायकेला से अब तक पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जीत रहे थे. अब वे भाजपा में शामिल हो गये हैं. ऐसे में इस चुनाव में इस सीट पर झामुमो नया प्रत्याशी उतारेगा. वहीं शिकारीपाड़ा सीट से अब तक नलिन सोरेन झामुमो के टिकट पर विधायक चुने जा रहे थे. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में वे दुमका लोकसभा सीट से सांसद चुने गये हैं. ऐसे में इस सीट पर झामुमो की ओर से नये प्रत्याशी चुनाव लड़ने की संभावना हैं. डुमरी में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो 2005 से लेकर 2019 तक हुए चुनाव में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी उप चुनाव में इस सीट से विधायक चुनी गयी. बरहेट से वर्ष 2005 में थॉमस सोरेन, वर्ष 2009 में हेमलाल मुर्मू व इसके बाद हुए दो चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस सीट से विधायक चुने गये हैं. लिटीपाड़ा सीट से पिछले चार चुनाव अलग-अलग प्रत्याशी झामुमो के टिकट पर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे हैं.

रांची, कांके व खूंटी में भाजपा नहीं हारी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी तीन विधानसभा सीटों पर राज्य गठन के बाद हुए सभी चार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. इनमें रांची, कांके व खूंटी शामिल है. रांची से सीपी सिंह व खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा भाजपा की टिकट पर लगातार विधायक चुने गये हैं. वहीं कांके विधानसभा सीट से वर्ष 2005 व वर्ष 2009 रामचंद्र बैठा, वर्ष 2014 में जीतू चरण राम व 2019 में समरीलाल विधायक चुने गये.

इन सीटों पर पार्टी नहीं हारी चुनाव

सीट@दल
बरहेट@झामुमो
लिटीपाड़ा@झामुमो
शिकारीपाड़ा@झामुमो
डुमरी@झामुमो
सरायकेला@झामुमो
रांची@भाजपा
कांके@भाजपा
खूंटी@भाजपा

इन सीटों पर तीन-तीन बार मिली जीत

राज्य में कुल 22 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिन पर दलों को पिछले चार चुनाव में से तीन में जीत मिली है. इनमें आठ सीट झामुमो व सात सीट भाजपा जीतने में सफल रही है. जबकि दो -दो सीट पर कांग्रेस व आजसू एवं एक सीट पर माले प्रत्याशी तीन बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. झाविमो के टिकट पर ही एक सीट पर प्रत्याशी को तीन बार जीत मिली है. इनमें से कुछ सीटों पर लगातार एक ही प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं, ऐसे में अगर इस चुनाव में भी वे विधायक चुने जाते हैं तो वे जीत का चौका लगाने में सफल रहेंगे.

इन सीटों पर पार्टी को तीन बार मिली जीत

सीट@दल
राजमहल@भाजपा
पाकुड़@कांग्रेस
महेशपुर@झामुमो
नाला@झामुमो
दुमका@झामुमो
जामा@झामुमो
पोरैयाहाट@झाविमो
गोड्डा@भाजपा
बरकागांव@कांग्रेस
रामगढ़@आजसू
बगोदर@माले
जमुआ@भाजपा
सिंदरी@भाजपा
धनबाद@भाजपा
झरिया@भाजपा
टुंडी@झामुमो
जमशेदपुर पूर्वी@भाजपा
चाईबासा@झामुमो
मझगांव@झामुमो
चक्रधरपुर@झामुमो
सिल्ली@आजसू

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड की 43 सीटों पर 18 अक्टूबर से नामांकन, सुबह 11 बजे से होगा नॉमिनेशन

Also Read: Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस कब करेगी प्रत्याशियों की सूची जारी? गुलाम अहमद मीर ने किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version