Jharkhand Vidhansabha Chunav: झारखंड चुनाव का जल्द हो सकता है ऐलान, सियासतदानों में खलबली

झारखंड में चुनाव आयोग कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है. इस कारण से सरकार भी आचार संहिता से पहले अपने पिटारे से कई घोषणाएं कर सकती है.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 9:36 AM
an image

Jharkhand Vidhansabha Chunav : दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद अब झारखंड में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में चुनाव कराने के संकेत दिये हैं. सूत्रों के मुताबिक आयोग कभी भी दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है. आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस के लिए झारखंड से संबंधित आंकड़े प्राप्त कर लिये हैं. रविवार को भी छुट्टी के बावजूद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा आंकड़े प्रेषित किये गये. 

दो से तीन चरण में हो सकता है चुनाव

सूत्र बताते हैं कि झारखंड में दो से तीन चरण में चुनाव कराया जा सकता है. आयोग चुनाव की तिथियों का निर्धारण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कर रहा है. 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है, जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं. आयोग उक्त सभी तिथियों के मद्देनजर चुनाव की तिथियां निर्धारित कर रहा है.

राज्य सरकार भी रेस

चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी करने के संकेत राज्य सरकार को भी है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगी. उसके बाद राज्य सरकार कोई भी नयी योजना शुरू नहीं कर सकेगी. ऐसे में राज्य सरकार भी रेस हो गयी है. आमतौर पर शाम में होने वाली राज्य सरकार के कैबिनेट की बैठक सोमवार को दिन के 12 बजे से ही बुलायी गयी है. जिसमें योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करने से लेकर महत्वपूर्ण नीतियों पर भी फैसला लिया जा सकता है. कैबिनेट के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर रखे गये 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

Also Read: मंईयां सम्मान योजना का बढ़ने वाला है पैसा, हेमंत सरकार उठाने जा रही है ये कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version