भाजपा विधायकों ने लगाया नारा- लोहरदगा दंगे की जांच कराओ, सीएम बोले मछली बाजार मत बनाइये

हेमंत सोरेन ने कहा, विधानसभा को मछली बाजार मत बनाइये.

By PankajKumar Pathak | March 17, 2020 1:37 PM
an image

रांची : विधानसभा में लोहरदगा में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दोषियों को सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते रहे. सदन के बाहर भी तख्ती लेकर विरोध किया. विधानसभा में जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोहरदगा दंगे की जांच कराओ, न्‍यायिक जांच कराओ के नारे लगाये. इन नारों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, विधानसभा को मछली बाजार मत बनाइये.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा, लोहरदगा मामले पर आज सदन में कार्यस्थगन लाया गया है. राज्य के अंदर आपराधिक मामले बढ़ गए है. प्रदेश के अंदर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. लोहदगा के अंदर दंगे कराये गये. सीएए के समर्थन में निकाले गये जुलूस की इजाजत ली गयी, पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद भी पथराव हुआ, दंगा हुआ. हम कार्यस्थगन लेकर आये हैं.

हम लोहरदगा दंगे के हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में जांच कराने की मांग करते हैं. दंगे में प्रभावित परिवार को मुआवजा दें. साक्ष्य में यह बात सामने आयी है कि यह सत्ता प्रायोजित है. उनके उपर कार्रवाई की जाए. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान दे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version