झारखंड में आज साफ रहेगा मौसम, सात अप्रैल से बदलेगा मिजाज, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज से मौसम साफ रहेगा. सात अप्रैल से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. सात से नौ अप्रैल तक कई जगहों पर आकाश में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी. संताल परगना के इलाके में तेज हवा के साथ वज्रपात हो सकता है. सात अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | April 5, 2025 6:08 AM
an image

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में आज मौसम साफ रहेगा. रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान है. सात अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा. नौ अप्रैल तक कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. संताल परगना में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने सात और आठ अप्रैल के मौसम को देखते हुए चेतावनी जारी की है. सात अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

आकाश में छाए रहे बादल, छुटपुट बारिश


झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को छिटपुट बारिश हुई. आकाश में बादल छाए रहे. सबसे अधिक गुमला में दो मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पांच और छह अप्रैल को मौसम साफ रहेगा. तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

संताल परगना में तेज हवा के साथ वज्रपात


सात अप्रैल से नौ अप्रैल तक कई जगहों पर आकाश में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. संताल परगना के इलाके में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने सात अप्रैल को येलो एवं आठ अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत

झारखंड में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का


झारखंड में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड से ओडिशा जानेवालों के लिए राहत की खबर, इस स्पेशल ट्रेन की बढ़ी परिचालन अवधि

ये भी पढ़ें: ACB Trap: रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नामकुम थाने का दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version