Jharkhand Weather Alert: तप रहा है झारखंड, जल्द होगी राहत की बारिश, ओले भी गिरेंगे, किसानों को होगा भारी नुकसान

Jharkhand Weather Alert: भीषण गर्मी से तपती झारखंड की धरती पर जल्द राहत की बूंदें बरसेंगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. कहा है कि 3 दिन तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला रहेगा. झारखंड के अलग-अलग हिस्से में आंधी के साथ वज्रपात और ओले गिरेंगे. इससे लोगों को गर्मी से निजात तो मिलेगी, लेकिन किसानों को इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा. खड़ी फसल को काफी नुकसान हो सकता है. बागवानी और पौधरोपण को भी नुकसान होगा.

By Mithilesh Jha | April 24, 2025 8:53 PM
an image

Table of Contents

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में धरती तप रही है. बहुत ज्यादा दिन ऐसे हालात हीं रहेंगे. उत्तरी बांग्लादेश और उत्तर पूर्वी असम के ऊपर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण कायम है. इसके अलावा एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में गुजर रही है. इस मौसम के प्रभाव से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा. आंधी के साथ बारिश होगी, गर्जन के साथ वज्रपात होगा. ओलावृष्टि भी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है.

26 अप्रैल को 11 जिलों में आंधी, वज्रपात, ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि 26 से 28 अप्रैल तक झारखंड में ओलावृष्टि, गर्जन, वज्रपात और आंधी का नया दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के 26 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इस दिन बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाों का झोंका चलेगा. हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसके साथ ही कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है.

27 अप्रैल को झारखंड के 13 जिलों में वर्षा-वज्रपात, ओलावृष्टि

इसके अगले दिन यानी 27 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहा है कि राजधानी रांची के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, कोडरमा और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलेगा. वज्रपात होने की भी संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

27 अप्रैल को रांची समेत इन जिलों में चलेगी आंधी

27 अप्रैल को ही राजधानी रांची से सटे खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

28 अप्रैल को 13 जिलों में आंधी के साथ ओले गिरेंगे

28 अप्रैल के मौसम की बात करें, तो इस दिन भी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, कोडरमा और गिरिडीह जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी. गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें : लातेहार में जेजेएमपी के 3 इनामी उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

इसे भी पढ़ें : पहलगाम हमले के लिए झारखंड के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया

गुमला, खूंटी समेत 11 जिलों में वर्षा-वज्रपात, ओलावृष्टि

इसी दिन (28 अप्रैल को) गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आंधी (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलेगी. वज्रपात होने की भी संभावना है.

पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को होगा नुकसान

मौसम विभाग ने कहा है कि बदले मौसम की वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना होगा. ओलावृष्टि के कारण पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को काफी नुकसान होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, ओलावृष्टि की वजह से खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों और मवेशियों को चोट आ सकती है. इसलिए खराब मौसम की स्थिति में पक्के छत के नीचे चले जायें. मवेशियों को भी किसी छत के नीचे बांधें, ताकि उन्हें ओले की चोट से बचाया जा सके.

अभी कैसा है झारखंड का मौसम?

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का उच्चतम तापमान 43.1 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. रांची का उच्चतम पारा 38.4 डिग्री, जमशेदपुर का 43.1 डिग्री, डालटेनगंज का 43 डिग्री, बोकारो का 42.1 डिग्री और चाईबासा का 42.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. यानी झारकंड के अधिकतर शहरों में लू की स्थिति है. गढ़वा, गोड्डा, पाकुड़ और पलामू का तापमान भी 40 डिग्री के पार हो चुका है. शेष जिलों का तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक है.

ओलावृष्टि के असर से बचने के लिए क्या करें?

  • घर के अंदर रहें. खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर लें. यदि संभव हो, तो यात्रा से बचें.
  • सुरक्षित जगह पर शरण लें. पेड़ों के नीचे न जायें.
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें. कंक्र्टी की दीवारों के सामने न रहें.
  • विद्युत/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग में लगाकर न रखें.
  • तुरंत जलस्रोतों से बाहर निकल जायें.
  • बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

झारखंड में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

Success Story: बर्फीली हवाओं को चीरते हुए नयी ऊंचाई पर पहुंचीं जमशेदपुर की महिलाएं

EJN के वर्कशॉप में बोले मणि भूषण झा- कोयला क्षेत्र के 3 लाख की नौकरी जाएगी, सोलर एनर्जी देगा 13 लाख जॉब्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version