Jharkhand Weather Alert: दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के पूर्वी भारत की ओर बढ़ने की स्थिति बनती दिख रही है. अगर मानसून आगे बढ़ता है, तो यह विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की ओर अगले 24 घंटे में बढ़ेगा. इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इसके असर से झारखंड में 18 जून तक आंधी तबाही मचायेगी. वज्रपात की भी आशंका बनी रहेगी, जिससे लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर बढ़ेगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून इस वक्त मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड आइलैंड और बालूरघाट से गुजर रहा है, जो अगले 48 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर बढ़ सकता है. इसके असर से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा.
18 जून तक आंधी के साथ वज्रपात की आशंका
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड में 13 जून से 18 जून तक तेज आंधी चलेगी. वज्रपात होने की भी आशंका है.
13 जून को पूर्वी झारखंड में चलेगा तेज हवाओं का झोंका
उन्होंने कहा कि 13 जून को झारखंड के पूर्वी भागों (उत्तरी भाग को छोड़कर) कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं, 14 से 18 जून तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ में वज्रपात होने की भी आशंका है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की आयेगी गिरावट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि धीरे-धीरे झारखंड के अधिकतम तापमान में अब 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 13 जून से 18 जून तक राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 18 मिलीमीटर वर्षा पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40 डिग्री डालटनगंज में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.
इन जगहों पर हुई बारिश
- झींकपानी – 18 मिमी
- टाटानगर 14.2 मिमी
- मनोहरपुर 10.4 मिमी
- आनंदपुर – 8 मिमी
- सरायकेला – 5.5 मिमी
- पटमदा -2 मिमी
- चकुलिया – 1.4 मिमी
- खारसेमा – 1 मिमी
इसे भी पढ़ें
Palamu News: अबुआ आवास से 11 लाभुकों को वंचित करने वाली मुखिया और 2 पंचायत सचिव पर एक्शन
पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार
हवाई हादसे ने कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से विजय रूपाणी तक
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह